इतिश्री न हो लैंडमार्क डेवलपर्स (आंनद विहार) के खिलाफ दर्ज 420 के अपराध का।
दुर्ग भिलाई नगर निगम के द्वारा जिले के दो अलग अलग थानों में लैंडमार्क डेवलपर्स के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर अपराध दर्ज कराया गया है जिसमें दुर्ग में पुलिस 420 सहित अन्य धाराओं पर अपराध दर्ज कर लिया है, और भिलाई पुलिस मामले की जांच शुरू कर निगम से। दस्तावेज़ प्राप्त कर आगे की कार्यवाही करने की बात कर रहे है।






इस मामले में जिस तरह से राजनीतिक दल का हस्तक्षेपल देना शुरू हो गया है उससे लगता है कि इसका भी हाल कागजों में उलझकर रह जाएगा।
दुर्ग नगर निगम के द्वारा सुभाष कुशवाहा और भिलाई निगम ने आर.एस. कुशवाहा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
ज्ञात हो कि कपड़ा मार्केट से संबंधितित एक मामले में दुर्ग निगम ने 420 के तहत अपराध दर्ज जो सालों से दुर्ग कोतवाली में जांच के नाम पर पेंडिंग है।
मामले में शिकायत से संबंधितित दस्तावेज़ निगम से प्राप्त कर आगे की जांच पड़ताल करेगे। विधि के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
गोपाल वैश्य
थानाध्यक्ष सुपेला भिलाई