वाहनों को एसेंबल कर निगम ने बचत किए लाखों रुपए, महापौर देवेन्द्र यादव व सभापति पी श्याम सुंदर राव ने हरी झंडी दिखाकर घायल पशु वाहन को किया रवाना ।



भिलाई नगर/ निगम प्रशासन ने अनुपयोगी वाहन को एसेंबल (बाडी के डिजाइन में परिवर्तन कर) करीबन 21 लाख रुपए बचत की नगर पालिक निगम भिलाई के दो डंफर प्लेसर अनुपयोगी हो गया था।
जिसे महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने वाहन शाखा प्रभारी को दोनों वाहन को उपयोगी बनाने के निर्देश दिए थे।
महापौर के निर्देश के मुताबिक वाहन शाखा प्रभारी ने वाहन कंपनियों से संपर्क किया। वाहन बनाने वाले कंपनियों से चलित बायो टायलेट और घायल पशु को रेस्क्यु करने वाले वाहनों के बारे में पता लगाया।
उन्हीं गाड़ियों के डिजाइन के मुताबिक अनुपयोगी डंफर प्लेसर का एसेंबल करवाने का निर्णय लिया।
भिलाई की एजेंसी से एसेंबल कर नया बना दिया। इस तरह से अनुपयोगी वाहन उपयोगी बन गया।
इन वाहनों को महापौर देवेन्द्र यादव और सभापति पी श्याम सुंदर राव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वाहनों को रवाना करने से पहले महापौर परिषद के वाहन शाखा के प्रभारी जोहन सिन्हा और पार्षद रश्मि सिंह ने पूजा की। इस मौके पर एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, नीरजपाल, सूर्यकांत सिन्हा, साकेत चंद्राकर, दिवाकर भारती, सुभद्रा सिंह, पार्षद तुलसी पटेल, वशिष्ठ नारायण मिश्रा, एल्डरमेन अरविंद राव सहित अन्य मौजूद रहे।