दुर्ग के गरुद्वारा स्टेशन रोड़ में रोज लगता है जाम, एम्बुलेंस फंसा रहा 15 से 20 मिनट तक।






दुर्ग/ राजेन्द्र पार्क से ग्रीन चौक जाने वाले मार्ग के सिंधी कालोनी के पास रोजाना जाम के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती है 100 फिट चौड़ी सड़क के दोनों ओर कार व अन्य गाड़िया (पार्क) खड़ी रहती है।
सड़क के दोनों ओर व्यवसायिक दुकानों में बने पार्किग में से कुछ गोदामों के रूप में उपयोग किया जाता है तो कई पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करवाने की जगह सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं।
यातायात पुलिस कार्यवाही शुरू करने से ही कतराती है
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने हमारे सूत्र को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जैसे ही कार्यवाही करना शुरू किया जाता है राजनीतिक दबाव बनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है और आम आदमी के बीच यातायात पुलिस की छवि खराब हो जाती है।