छत्तीसगढ़ में इस साल डीएलएड, बीएड और एमएड की प्रवेश परीक्षा नहीं
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल प्री बैचलर ऑफ एजुकेशन (प्री बीएड) की 14600 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। प्रवेश अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला लिया जाएगा। बीएड की परीक्षा में हर साल 40 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते थे। प्री डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (प्रीडीएलएड) में भी प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।






12वीं के प्राप्त अंकों के आधार पर ही दाखिला होगा। डीएलएड के लिए हर साल 35 हजार आवेदन आते रहे हैं। इसी तरह प्री बीएबीएड/प्री बीएससी बीएड की 100 सीटों के लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इस परीक्षा में भी तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे थे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती रही है। व्यापमं हर साल प्रवेश परीक्षा लेता था। इस साल व्यापमं ने विभिन्न प्रवेश परीक्षा लेने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बताया है।
इन पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश परीक्षा नहीं
तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि तकनीकी शिक्षा की ओर से आयोजित कराने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए अभी शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है। संकेत है कि इस साल प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) और प्री मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (प्रीएमसीए) की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। अभ्यर्थी अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे।