बेंगलुरु के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 90 से ज्यादा ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव, शिलॉन्ग में 26 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन; देश में अब तक 13.14 लाख केस
देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 लाख 14 हजार 558 पहुंच चुका है। इसमें 8 लाख 33 हजार 448 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 30 हजार 961 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 49 हजार 741 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।






इस बीच, बेंगलुरु के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 90 से अधिक ट्रेनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद यहां थानिसंड्रा के पास ट्रेनिंग स्कूल में सभी की जांच कराई गई। इसमें 90 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
उधर, मेघालय सरकार ने राज्य की राजधानी शिलॉन्ग में 26 जुलाई से 29 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई की आधी रात से यह लॉकडाउन लागू हो जाएगा।