पूर्व पार्षद सोहन जैन नहीं रहे,जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि






दुर्ग। ब्राम्हणपारा वार्ड-32 निवासी सोहन जैन 63 वर्ष का बुधवार की सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे ब्राम्हणपारा वार्ड से दो बार भाजपा पार्षद व निगम एमआईसी के सदस्य भी रह चुके है। जैन अल्सर बीमारी से पीडि़त थे। मंगलवार की रात स्वास्थ्य बिगडऩे पर उन्हे भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां उन्होने बुधवार की सुबह अंतिम सांसे ली। स्व. श्री जैन तृप्ति रेस्टोरेंट, पन्ना स्वीट्स, व तृप्ति जलपान गृह के संचालक राजेन्द्र जैन के छोटे भाई और सुरेश, पन्नू, मोहन, जवाहर, विजय जैन के बड़े भाई व अजय जैन के चाचा थे।
स्व.सोहन जैन मिलनसार व हसमुख व्यक्तित्व के धनी थे। वे भाजपा के समर्पित व वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ साथ 2004 से 2009 तक तत्कालीन महापौर सरोज पांडेय के कार्यकाल एवं पिछले परिषद में चंद्रिका चंद्राकर के कार्यकाल में दूसरी बार ब्राम्हण पारा वार्ड 32 से पार्षद निर्वाचित होकर पर्यटन संस्कृति विभाग के प्रभारी (एमआईसी) सदस्य के रूप में भी अपनी सेवा दी तथा वर्तमान निगम परिषद के लिए हुए चुनाव में महापौर धीरज बाकलीवाल से मामूली अंतर से पराजित हुए थे। स्व. जैन अपने पीछे पत्नी,दो पुत्र व पोता पोती का भरापुरा परिवार छोड़ गए है।
उनके निधन पर भाजपा सहित राजनैतिक क्षेत्र में गहरा दु:ख व्याप्त है। उनके अंतिम यात्रा में महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,सभापति राजेश यादव,वरिष्ठ नेता बिसे यादव,शिव चंद्राकर,राजेश ताम्रकार,पूर्व सभापति दिनेश देवांगन,राजकुमार नारायणी,जिला भाजपा उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन,मंत्री संतोष सोनी,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर,पार्षद गण मदन जैन, शिवेंद्र परिहार,चन्द्रशेखर चंद्राकर,अब्दुल गनी,मनीष साहू,हमीद खोखर,संजय कोवले,अरुण सिंह,दीपक साहू,अनूप चंदनिया,जिला भाजयुमो महामंत्री नितेश साहू,राहुल पंडित,राहुल सिंह,मनमोहन शर्मा, पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा,पूर्व पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार गजेंद्र यादव,श्याम शर्मा,लिखन साहू,प्रमोद पाटिल,कुलेश्चर साहू,आशीष शर्मा,प्रकाश गीते,पोषण साहू,राजकुमार वर्मा,सुरेन्द्र राजपूत, संदीप जैन,प्रतीक उमरे अजय भट्ट,दिनेश ताम्रकार ओसवाल पंचायत अध्यक्ष गौतम बोथरा,सुभाष छाजेड़,ताराचंद कांकरिया,दादू अहीर,कैलाश चंद्राकर,रवि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के स्वजातीय गण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निगम के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर दु:ख प्रकट करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।