दुर्ग नगर निगम में फिर हुआ फेरबदल प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान तो अचानक हटाया गया।
अभियंता प्रकाश चंद थवानी को भवन अधिकारी बनाया गया।






प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दिवान ने राजनीतिक से जुड़े लोगों बिल्डर्स पर कार्यवाही कर अपराध दर्ज कराया था। तो कई अवैध प्लॉटिंग करने वाले पर कार्यवाही शुरू किया था
दुर्ग नगर निगम में विभागों के प्रभार को लेकर हलचल बनी हुई है।
दुर्ग नगर निगम के आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दिवान जिस तरह राजनीतिक से जुड़े लोगों बिल्डर्स पर कार्यवाही कर अपराध दर्ज कराया था। तो कई अवैध प्लॉटिंग करने वाले पर कार्यवाही शुरू किया था ।
उसके बाद ही शहर में प्रभारी भवन अधिकारी को हटाए जाने की चर्चा जोरों पर थी।
जैसा कि हमारे सूत्र बताते हैं एक सप्ताह से प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दिवान को हटा किसी अन्य को बनाने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा था ।
दुर्ग निगम में पदभार ग्रहण करने के बाद भवन अधिकारी प्रकाश चंद थवानी ।
ई ई स्तर का होना चाहिए भवन अधिकारी
हमारे सूत्रों की माने तो भवन अधिकारी के पद ई ई स्तर का होना चाहिए।
उप अभियंता को प्रभारी बनाया जा सकता है।