सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने किया थाने में शिकायत।
दुर्ग/ ट्रांसपोर्ट नगर के 3 साल की भूमि पर कब्जे को लेकर ट्रक मालिक संघ ने महापौर,निगमायुक्त,थाना मोहन नगर में शिकायत किया।






ज्ञात हो कि ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन को लेकर तत्कालीन महापौर सुश्री सरोज पांडे के द्वारा लगभग 7 एकड़ 15 डिसमिल भूमि प्रदान किया गया था जिस पर लंबे वर्षों से समय से ट्रांसपोर्ट नगर का संचालन किया जा रहा है।
विवादित शासकीय भूमि जिसका खसरा नम्बर 203/18, 202/62, 202/63 जिस पर टांसपोर्ट नगर का संचालन किया जा रहा है।
अभी हाल में ही उक्त भूमि को अपना बताते हुए एक व्यक्ति के द्वारा बाउंड्री वॉल करने की बात सामने आई जिस पर ट्रक मालिक संघ ने अपना विरोध जताते हुए शिकायत दर्ज कराया।
उक्त खसरे की जमीन अन्य जगह पर हो ना बताया जा रहा है।
ट्रक मालिक संघ की शिकायत पर दुर्ग निगमायुक्त इंद्रजीत बर्मन ने गम्भीरता से लिया और तत्काल भवन अधिकारी सहित निगम की टीम को मौके पर भेजा।
एक पक्ष नही आया दूसरे पक्ष से ट्रक मालिक संघ मौके पर उपस्थित था
सीमांकन के लिए पत्र जारी किया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर के शासकीय भूमि का सीमांकन के लिए पत्र लिखा गया है सीमांकन के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा।जिसके बाद नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।
प्रकाश चंद थवानी
भवन अधिकारी निगम दुर्ग।
उक्त जमीन से जुड़ी और भी खबरें अगले अंक में कौन कौन शामिल है इसमें।