खोरपा ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में पुलिसकर्मियों को नगद ईनाम की घोषणा






पाटन। थाना पाटन क्षेत्र के खोरपा नाले में एक महिला की लाश बोरी में भरी हुई मिली थी जिससे उस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि घटना 26 जून 2020 है जिसमें एक महिला की लाश बोरी में भरी हुई खोरपा नाले में मिली शव को देखकर शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा था महिला का शिनाख्त भी हो पा रही थी जो थाना पट्टन के सामने चयन चुनती थी जिसमें पर अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुँजे ने मार्गदर्शन में एक टीम बनाई। थाना पाटन के प्रभारी शिवानंद तिवारी की अगुवाई में टीम को सफलता हाथ लगी और जल्द ही आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे कि पुलिस कप्तान 46 पुलिसकर्मियों को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है जिसमें थाना प्रभारी शिवानद तिवारी, सउनि सुरेंद्र तारम रेमन साहू बलुदाऊ चन्द्राकर चन्द्रशेखर सोनी राजेंद्र दिलीप राउत राम साहू कृष्ण कुमार साहू ठाकुर राम अरजेंद्र महेंद्र होमगार्ड बृजेंद्र होमगार्ड होमगार्ड महेंद्र सिंह होमगार्ड होमगार्ड के रूप में शामिल हैं। गोस्वामी विनोद पटेल कमलेश वर्मा और अन्य शेष है।