कोरोना फैलने का डर गांव की सीमारेखा में / घुंघडुह व काशदह के ग्रामीणो ने एक दूसरे को गांव में आने जाने से रोका / एक युवक के मौत के बाद मामला बढ़ा
उतई / दूर्ग ग्रामीण विधानसभा सहित पूरे देश से राज्य शहर गांव में तेजी से फैल रहा कोरोना का डर अब गांव गांव में फैलने लगा है।जिसके कारण अब सीमा से लगे एक दूसरे गांव के लोग अपने गांव में आने जाने से मना कर रहे हैं। जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती रही है। मामला दूर्ग ब्लाक के अन्तगर्त आने वाले ग्राम ग्राम खोपली के आश्रित ग्राम काशडीह व ग्राम पंचायत घुघसीडीह के गूसीदास नगर मुहल्ला का।बढ़ जाता है कि ग्राम का एलसीडीह के ग्रामीण दीपक उम्र 45 वर्ष पिता लक्ष्मी भारती की भिलाई में निधन हो गया था।
जिसका अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम व कोरोना के जांच के बाद गांव में किया गया। जिसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी ।लेकिन इसके बाद कासीडीह के ग्रामीणो का कहना है कि घुघसीडीह के सरपंच ने कासीडीह के लोगो को घुघसीडीह में आने जाने की मनाही कर दी थी।तब की एलसीडीह के लोगों ने भी घुंघडुह के लोगों को अपने गांव में आने के लिए कहा। मनाही कर दी।
जिसको लेकर विवाद बढ़ गया।बताया जाता है कि कई घुंघडुह के लोग रोजाना सुबह होते ही गांजा पीने कासीडीह आते हैं। जिसे गाँव में कोई आने की बात कहने पर मामला गर्म हो गया।बताया जाता है कि कासीडीह के ग्रामीणो को घुघसीडीह से न् तो चीनी का सामना मिल रहा है।न ही खाद ।जिसको बारे ग्रमीण बेहद परेसान है। सोमवार की सुबह ग्राम कासीडीह के ग्रामीणो ने कासीडीह व गूसीदास नगर की सीमा रेखा नहर के पास खड़े होकर आप बीती बताई।
जिसमें अरुण भारती, रोहित यादव, लोकेश यादव, राहुल, तकाराम भारती, सुमन यादव, जालम, मनोज ने कहा कि अगर घुंघडुह के ग्रामीण हमको अपने गांव में नहीं जाने देंगे तो वे हमारे गांव में भी मत आये।अब कोरोना महामारी तेजी से गांव की तरफ बढ़ रहा है ।जिसके लिए ग्रामीणो को अभी से सतर्क रहने की जरूरत है।लेकिन किसी को किसी गाँव मे आने जाने के लिए रोका जाना ठीक नहीं है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
गांव के एक ब्यक्ति का निधन भिलाई में हो गया था।जिसके बच्चे व पत्नी में कोरोना पाजिटिव पाया गया था।लेकिन जिस ब्यक्ति का निधन हुआ। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। घुघसीडीह के ग्रामीणो द्वारा कासी डीह के लोगो को एक दूसरे के मुहल्ले में आने जाने से रोकना ठीक नहीं।चूँकि गसीदास नगर व कासीडीह एक दूसरे से लगा हुआ मुहल्ला है।
फेटल वर्मा
सरपंच,
ग्राम पंचायत खोपली
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मैंने अपने गांव के दुकानदारों को कहा कि कासीडीह में कोरोना आने की सम्भावना है।आप समान देख सुनकर देते हैं। अपने गांव को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी मेरी।इसी हेतु यह कहा गया था ।किसी को कही भी आने वाले से रोका नहीं गया है।
गोवर्धन मध्यांतर
सरपंच
ग्राम पंचायत घुघडुका