हितवा संगवारी हर साल पेड़ों को बांधते हैं रक्षासूत्र
पिछले 20 सालो से चल रही मुहिम।
By-: अशोक अग्रवाल
उतई/ ग्राम डुंडेरा के हितवा संगवारी के संस्थापक व संयोजक रोमशंकर यादव के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों से प्रति पेड़ों को राखी बांधकर पेड़ों की रक्षा कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के मुहिम में जुड़े संस्था के युवा ज्ञान प्रकाश साहू, सरोज साहू, प्रियेश क्षत्रिय, प्रेम वर्मा,लिकेश साहू,नीलू साहू,युवराज चंद्रहास वर्मा ,डोमन साहू,हिमशिखा यादव, ट्विंकल, यादव, शिल्वी यादव, पुखराज सिंह ,कविता यादव,डालेश यादव,नीलमणि यदव, सुमन क्षत्रिय, शिवकली क्षत्रिय, अर्पित साहू आदि रक्षाबंधन बंधन के दिन पेड़ों की पूजा कर रक्षा सूत्र बांधते आ रहे हैं उनके इस मुहिम का असर अब आसपास क्षेत्रों में भी होने लगा औऱ लोग पर्यावरण संरक्षण के मुहिम में जुड़ते जा रहे हैं
गौरतलब है।

कि मड़ौदा डैम के आसपास भिलाई इस्पात संयंत्र के माध्यम से 18 करोड़ की लागत से लगभग 10 लाख पौधे रोपे गए थे जिसकी 5 साल तक देखरेख करने के पश्चात इन पौधों के पेड़ बन जाने के पश्चात इसकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण अंधाधुंध यहां लगे पेड़ों की कटाई करने लगे हितवा संगवरी के संयोजक रोमशंकर यादव द्वारा प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद पेड़ों की कटाई रोकने समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर उन्होंने पेड़ों को बचाने खुद मुहिम शुरू की औऱ हितवा संगवारी संस्था के माध्यम से अन्य युवाओं को जोड़ा जिसके बदौलत यहां 6:30 लाख पेड़ कटने से बचे हैं वही हितवा संगवारी के प्रयास से दो लाख नए पेड़ भी तैयार हो गए हैं इस प्रकार हितवा संगवारी के द्वारा साढे आठ लाख पेड़ों का संरक्षण करके यहां पर रखा गया है