भोपाल से रायपुर सड़क मार्ग में भयंकर सड़क हादसा, 5 किलोमीटर का लम्बा जाम
सिवनी। स्टेट हाइवे में दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि एक ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद सड़क पर 5 किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना घंसोर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाइवे नं. 40 में ग्राम बंजारी के पास की है, जहां दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है। भोपाल से रायपुर सड़क मार्ग में हादसे के बाद करीब पांच किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया है। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहनों तेज रफ्तार होने के कारण हादसा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रही है।


