महासमुद / जंगल में शराब बनाते हुए 3 पकड़े गए, 150 लीटर जब्त बुंदेली चौकी क्षेत्र के ग्राम लीलेसर जंगल में महुआ शराब बनाते पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने 150 लीटर शराब सहित शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की है। पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम लीलेसर के रहने वाले है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम लीलेसर के जंगल में महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना पर टीम ने घेराबंंदी कर पुलिस ने ग्राम लीलेसर िनवासी बालकुमार बरिहा (26), अक्षय कुमार बरिहा (23) एवं रतन खड़िया (26)को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत तीस हजार रुपयए आंकी गई है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक विजय मिश्रा ,प्रधान आरक्षक महेश डहरिया ,आरक्षक द्रोण सत्यम ,युवराज ठाकुर शामिल थे।