दुर्ग कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा कारोबार करने वाले रसूखदारों के सामने नतमस्तक हो गया जिला प्रशासन, जलाराम वाले ने शपत पत्र में लिखकर माफी मांगी, जाने पूरी खबर????






कलेक्टर दुर्ग ने बैठक सहमति लेकर जारी किया था आदेश राजनीतिक दबाव के आगे टिक नही पाया चंद दिन आदेश, छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के साथ पहुंचे माफीनामा शपत पत्र लेकर, 14 अगस्त को इंदिरा मार्केट स्थित जलाराम चाट भंडार द्वारा देर रात्रि तक खोल कर व्यवसाय करने की शिकायत पर निगम अमला द्वारा 15 दिनों के लिए सील कर दिया गया था।
जलाराम वाले ने शपत पत्र में लिखकर माफी मांगी,
दुकानों को जिला प्रशासन व दुर्ग निगम के द्वारा सील करने की कार्यवाही के दौरान कैट के अध्यक्ष पहलाद रुंगटा,सराफा कारोबारी मदन जैन, भाजपा नेता श्याम शर्मा मौजूद थे , आज सुबह लगभग 12 बजे नगर निगम दुर्ग के बाजार विभाग के द्वारा पन्ना स्वीटस और शर्मा मिष्ठान भंडार को सील किया गया था।
जैसा की सूत्र बताते हैं दुर्ग निगम के द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर नियमानुसार कार्यवाही के बाद रसुखदारो के द्वारा राजनीतिक हथकंडे अपनाते हुए प्रदेश व जिले के राजनेता के दरबार मे हाजरी लगाया था।
हाजरी के बाद राजनेताओं के द्वारा जिला प्रशासन पर दबाव बनाया गया। और हाजरी लग जाने के बाद व्यपारियों को अन्तः कामयाबी हासिल हुई।
कलेक्टर ने बैठक सहमति लेकर जारी किया था आदेश राजनीतिक दबाव के आगे टिक नही पाया चंद दिन आदेश ।
दुकानों को जिला प्रशासन व दुर्ग निगम के द्वारा सील करने की कार्यवाही के दौरान कैट के अध्यक्ष पहलाद रुंगटा,सराफा कारोबारी मदन जैन, भाजपा नेता श्याम शर्मा मौजूद थे
कोरोना में लॉक डाउन का समय सीमा तय करने से पहले जिला कलेक्टर ने व्यपारिक संगठनों और व्यपारियों से अलग अलग बैठक लेकर सहमति के बाद आदेश जारी किया था। कि उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
जैसा सूत्रों ने बताया कलेक्टर दुर्ग ने पूर्व में जारी आदेश को शिशिल कर उक्त सभी दुकानदारों की रोजी रोटी की समस्याओं को देखते हुए सील खोलने की अनुमति प्रदान किया।
दो से तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
दुर्ग निगम आमजनों पर दस हजार रुपये के जुर्माना लगाने के नाम से चर्चित था । जिस पर शहर विधायक अरुण वोरा ने भी नराजगी जताया था और जुर्माना कम कर लगाने का निर्देश दिया था।
माफीनाम शपथ पत्र जिला कलेक्टर की अनुमति पर दुकान खोलने दी गई स्वीकृति-आयुक्त
18 अगस्त 20 जलाराम चाट भंडार संचालक ने दिया माफीनाम शपथ पत्र जिला कलेक्टर की अनुमति पर दुकान खोलने दी गई स्वीकृति-आयुक्त
कोरोना संक्रमण के गाईड लाईन के विरुद्ध व्यवसाय संचालन के तहत् जलाराम चाट भंडार को सील किया गया था। वह अब पुनः संचालित होगा। जिला कलेक्टर की अनुमति पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कोरोना महामारी में रोजी-रोटी की समस्या को देखते हुये जलाराम चाट भंडार को पुनः संचालित करने की अनुमति नियम शर्तो के तहत् दिया गया।
जलाराम चाट भंडार के संचालक द्वारा माफीनाम का शपथ पत्र देकर दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर शासकीय कार्यावाही का स्वयं जिम्मेदार होने की बात कही है ।
उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त को इंदिरा मार्केट स्थित जलाराम चाट भंडार द्वारा देर रात्रि तक खोल कर व्यवसाय करने की शिकायत पर निगम अमला द्वारा 15 दिनों के लिए सील कर दिया गया था।
इस संबंध में आज छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी निगम आयुक्त बर्मन से समक्ष मुलाकात कर संचालक नकुल कुमार आड़तिया के साथ न्यायालय नोटरी से माफीनामा शपथ पत्र प्रस्तुत कर पुनः दुकान संचालन की मांग किया गया। उन्होनें कहा कोरोना काल के संकट में जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है ।
निगम आयुक्त बर्मन ने बताया छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के अनुरोध तथा जलाराम चाट भंडार के माफीनामा शपथ पत्र के आधार पर कोरोना संकट के दौरान रोजी-रोटी की समस्या को देखते हुये जिला कलेक्टर की अनुमति पर जलाराम चाट भंडार को दोबारा एैसी गलती नहीं करने की चेतावनी के साथ दोबारा दुकान संचालन करने की अनुमति दी जा रही है।
उन्होनें बताया कि शपथ पत्र में भविष्य में कभी भी इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं करने की बात कही गई है।
उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद सील किए गए सभी दुकानों का सील खोलकर दुकान संचालन की अनुमति दिया गया।
थान सिंग यादव
बाजार प्रभारी
नगर निगम दुर्ग