अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच कराने के फैसले का स्वागत – ईश्वर राजपूत।



दुर्ग/ छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच कराने के फैसले का स्वागत करते
हुए खुशी व्यक्त किया है ।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला करोडो भारतीयो की आस्था व न्याय के प्रति सम्मान को दर्शाता है। इस फैसले से लोगों में न्याय के लिए कानून के प्रति उम्मीद जगी है।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने महाराष्ट्र सरकार एवं महाराष्ट्र पुलिस की निंदा करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के केस को आत्महत्या बता कर इस केस को बंद करने एवम अब तक एफ आई आर दर्ज नही होने से देशवासियों में उनके प्रति रोष व्याप्त था।
मंच के अध्यक्ष ने सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े मामले को प्रमुखता से उठाने के लिए समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,टीवी चैनल ,सोशल मीडिया, समस्त समाचार पत्रों सहित बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का आभार व्यक्त किया है।
जिन्होंने इस केस को तथा बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिंज्म का मुद्दा उठाते हुए इसके जांच की मांग की थी और इस केस को आत्महत्या बताए जाने का विरोध किया था ।