मंत्री समर्थक के अवैध रूप से नव निर्मित मकान के स्लैब गिरने से मजदूर की मौत, जाने पूरी घटना और वीडियो????



उतई/ नगर पंचायत उतई में एक नव निर्मित मकान का स्लैब गिरने से कार्य कर रहे एक मजदुर की मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश के बावजूद तीन मजदूर मकान कार्य में कार्य कर रहे थे। और अचानक ही स्लैब गिर गया। अवैध रूप से मकान निर्माण किया गया था BSP और नगर पंचायत की कार्यवाही के डर से लापरवाही बरतने के चलते आज एक मजदूर की मौत हो गई ।
- सीधी बात
- CMO से
1. उतई नगर पंचायत की जानकारी अवैध निर्माण की बात सामने आने पर कार्यवाही क्यों नहीं किया।
2. मंत्री समर्थक के होने के कारण दबाव बनाया गया था कार्यवाही नहीं करने के लिए।
जवाब-: CMO सोहेल कुमार ने बताया BSP की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना नगर पंचायत उतई के द्वारा BSP को दिया गया था और जल्द ही BSP के साथ सयुक्त रूप से उक्त अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे मकान पर कार्यवाही करने वाले थे जिसकी तैयारी हो चुकी थी ।
BSP के जमीन पर कब्जा कर बनाया जा रहा था नगर पंचायत उतई सीधे तौर पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकता। किसी ने दबाव नही बनाया।
जिले के एक मंत्री के खास समर्थक होने की बात भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि मंत्री के कुछ समर्थक अवैध रूप से निर्मित मकान पर कार्यवाही नहीं चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मंत्री के दरबार तक हाजरी लगाई थी ।
मामले की विवेचना उतई पुलिस के द्वारा किया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी था।
भाजपा नेता मौके पर पहुचे।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भाजपा युवा नेता एवं नेता प्रतिपक्ष योगेश ठाकुर एवं भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू राजपूत पहुंचे।
घटना के बाद से मकान मालिक फरार है ।
मृत मजदुर अभी अस्पातल में भाजपा नेता और मजदूर के परिवार वाले मौके पर उपस्थित है।