Web Series का लालच देकर बनाया Model का अश्लील वीडियो, 10 लाख में वीडियो बेची पोर्न वेबसाइट को, पोर्न वेबसाइट डिज़ाइन कराई गई थी पाकिस्तान नागरिक से!!



इंदौर – नामी बेव सीरीज के नाम पर मॉडल युवती का वीडियो बनाकर अश्लील वेबसाइट पर प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफार्म फीनियो मूवीज के कर्ताधर्ता को सायबर सेल इंदौर ने गिरफ्तार कर लिया है। वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने खूबसूरत मॉडलों की अश्लील फिल्में शूट की जाती थीं और उन्हें बिना बताए ही पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती थीं। अब गिरोह के दो और आरोपी दीपक सैनी और केशव सिंह साइबर सेल के हत्थे चढ़े हैं। पॉर्न वेबसाइट पर वीडियो को दिखाने वाले प्लैटफॉर्म फिनियों मूवीज बनाने में दीपक सैनी का ही दिमाग है। उसने पाकिस्तान के हुसैन अली नाम के शख्स से यह प्लैटफॉर्म डिजाइन कराया था।
जांच में पता चला है कि गिरोह का नेटवर्क भारत समेत 22 देशों में फैला हुआ है। गिरोह लड़कियों को वेब सीरीज में काम दिलाने के बाहने अपने जाल में फंसाता था। गिरोह का मास्टरमाइंड भिड़ का रहने वाला बृजेंद्र सिंह गुर्जर 11 अगस्त को जा चुका है।
10 लाख में बेची थी फिल्म
बताया जा रहा है कि फिल्म को बनाकर 10 लाख रुपए में बेचा गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस तरह की कितनी फिल्में बनाकर बेच चुके हैं।
अब पोर्न फिल्म शूटिंग केस की जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही बड़ी जानकारियां भी सामने आ रहीं हैं। अब गिरोह के दो और आरोपी दीपक सैनी और केशव सिंह साइबर सेल के हत्थे चढ़े हैं। पॉर्न वेबसाइट पर वीडियो को दिखाने वाले प्लैटफॉर्म फिनियों मूवीज बनाने में दीपक सैनी का ही दिमाग है। उसने पाकिस्तान के हुसैन अली नाम के शख्स से यह प्लैटफॉर्म डिजाइन कराया था।
जांच में पता चला है कि गिरोह का नेटवर्क भारत समेत 22 देशों में फैला हुआ है। गिरोह लड़कियों को वेब सीरीज में काम दिलाने के बाहने अपने जाल में फंसाता था। गिरोह का मास्टरमाइंड भिड़ का रहने वाला बृजेंद्र सिंह गुर्जर 11 अगस्त को जा चुका है।
दीपक सैनी 2019 से पाकिस्तानी के संपर्क में था
सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अल्ट बालाजी में वेब सीरीज बनाने के नाम पर एडल्ट वेब सीरीज बनाई जा रहीं थी। इसके बाद इन्हें पोर्न साइट पर डाला जा रहा था। फिनियों मूवीज का मालिक 30 साल का दीपक सैनी ग्वालियर का, जबकि उसका सहयोगी 27 साल का केशव सिंह मुरैना का रहने वाला है। दीपक ने इंदौर के एक कॉलेज से बीटेक किया है। 2019 में फ्रीलांसर वेबसाइट के जरिए वह पाकिस्तान के नागरिक हुसैन अली के संपर्क में आया।