दुर्ग में भी आरटीपीसीआर टेस्ट सुविधा उपलब्ध कराने
वोरा ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह
दुर्ग। कोरोना संक्रमण लगातार बढऩे और इससे होने वाली मौतों को लेकर विधायक अरुण वोरा ने चिंता जताई है। वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि जिन मरीजों के लक्षण सीटी पर मिल रहे हैंए उन्हें पॉजिटिव मानकर तत्काल इलाज शुरू कर दिया जाना चाहिए। इससे संक्रामकता बढऩे से पहले ही समय पर इलाज शुरू किया जा सकेगा और संक्रमित मरीजो को स्वस्थ करने में मदद मिल सकेगी। वोरा ने आरटीपीसीआर टेस्ट सुविधा दुर्ग में भी शुरू करने की जरूरत बताई है।
वोरा ने कहा कि एचआरसीटी टेस्ट की सेंसिटिविटी ज्यादा होने से आरटीपीसीआर का इंतजार न करते हुए जिन मरीजों में कोविड के लक्षण सीटी स्कैन करने पर मिल रहे हैंए उन्हें पॉजिटिव मानकर इलाज शुरू किया जाना चाहिए। इससे मरीजों की संक्रामकता बढऩे (साइटोकाइन स्टार्म) के पहले ही समय पर इलाज शुरू किया जा सकेगा।
वोरा ने कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी। वोरा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड जांच के लिए दुर्ग में भी आरटीपीसीआर टेस्ट सुविधा शुरू करने की जरूरत है। यहां आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा होने पर सैंपल रायपुर भेजकर टेस्टिंग करने में लगने वाले समय में कमी आएगी। इन स्थानों पर टेस्टिंग का लोड कम होगा और समय पर ज्यादा संख्या में टेस्टिंग हो सकेगी।