चार ट्रैक्टर अवैध उत्खनन व परिवहन करते विभाग देखते रहा, शिकायत होने पर की गई कार्यवाही
बालोद। तांदुला नदी के रंग कठेरा घाट में रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बालोद से टीम भेजकर कार्रवाई की गई। इसमें चार ट्रैक्टर में अवैध उत्खनन व परिवहन करते पाए गए। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी ट्रैक्टर्स को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि गांव रंग कठेरा के ट्रैक्टर मालिकों द्वारा प्रशासन की समझाइश के बावजूद आए दिन तांदुला नदी से रेत उत्खनन किया जा रहा था।





