मुख्य सचिव मंडल ने कोरोना संक्रमितों को दिया जा रहा भोजन चखा, रायपुर के अस्पतालों के दौरे कर भविष्य की तैयारी करने को कहा

- सरकार को अंदेशा- अब और बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या, चीफ सेक्रेटरी ने इसी वजह से सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए
- लगातार रायपुर में ली बैठकें और बैक टू बैक किया कोविड सेंटर्स का दौरा, कलेक्टर समेत तमाम बड़े अधिकारी रहे मौजूद






फिलहाल लॉकडाउन पर विचार नहीं

मीडिया से बात करते हुए चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि फिलहाल रायपुर या प्रदेश में लॉकडाउन का विचार नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जांच को बढ़ाया गया है इसलिए संक्रमितों की संख्या अधिक लग रही है। हालांकि यह राष्ट्रीय औसत से कम है। उन्होंने कहा कि जांच में संक्रमित सामने आएंगे तो संक्रमण रोकना आसान होगा। कोविड सेंटर बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने पर जोर दिया। गंभीर रूप से प्रभावित कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा। मंडल ने दावा किया कि रायपुर जिले में कोरोना टेस्ट एक हजार से बढ़ाकर 14 हजार तक किया गया है।
गंभीर मरीजों से सीधे बातचीत की

मुख्य सचिव आरपी मंडल अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। स्टेट टेली कंसल्टेशन हब में चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर, मुंगेली और बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत की। आई सी यू में अपना इलाज करा रहे गंभीर मरीजों से भी अफसरों ने बातचीत की। आरपी मंडल ने कहा कि यहां की व्यवस्था से मैं संतुष्ट हूं। एडिशनल कलेक्टर पद्मिनी भोई ने बताया कि ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन सेंटर 24 घंटे तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं। जिला पंचायत के होम आइसोलेशन सेंटर के नोडल अधिकारी विनीत नंदनवार ने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए लोग 7566100283,7566100284 और 7566100285 पर सम्पर्क कर सकते हैं।