दुर्ग निगम के सहायक अभियंता ने मांगा स्वेच्छिक सेवानिवृत्त । इस हालत में दुर्ग निगम में कार्य करना संभव नहीं।
J.P Agrawal: दुर्ग नगर निगम के सहायक अभियंता राजू पोद्दार ने स्वेच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन दिया।
पोद्दार का सेवानिवृत्त दिनांक 03/03/24 को होना था। किंतु पोद्दार व्यक्तिगत कारण दर्शाते हुए सेवानिवृत्त के पूर्व सैवच्छिक ले रहे हैं।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग नगर निगम मौजूदा हालात में नौकरी करना बेहद कठिन है इस तरह की बात दबी जुबान से कहते रहे कई अधिकारी और कर्मचारी ।