दुर्ग नगर निगम के पूर्व भवन अधिकारी टी के देव ने छोड़ दी निगम की नौकरी।
मुख्यमंत्री के गृह जिले से नौकरी छोड़ने का सिलसिला चल पड़ा एक और अधिकारी ने छोड़ा। पुरानी फाइलें खुली तो कई पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार पुरानी फाइलों की जांच के बारे में जल्द ही एक कमेटी का गठन कर सकती है ।
दुर्ग नगर निगम के पूर्व भवन अधिकारी टी के देव ने भी शासकीय सेवा से इस्तीफा दे दिया और अब दुर्ग नगर निगम में मुख्य अभियंता के तौर पर नक्शे बनाएंगे।






ज्ञात हो कि लंबे अरसे तक दुर्ग निगम में भवन अधिकारी टी के देव का अभी कुछ महीने पहले ही भिलाई चरौदा नगर निगम में ट्रांसफर किया गया था।
दुर्ग नगर निगम पदस्थ रहने के दौरान टी के देव की अमरकंटक यात्रा के दौरान दुर्घटना सुर्खियों में जिसमें कुछ और लोग शामिल हैं।)
अभी हाल में सूरी बन्धुओं के द्वारा कदम प्लाजा के आगे अवैध प्लॉटिंग किए जाने पर निगम की शिशिलता पूर्वक कार्यवाही जैसे कई ऐसे मामलों में देव सुर्खियों में रहे।
अभी कुछ दिनों दुर्ग नगर निगम के पूर्व सहायक अभियंता राजू पोद्दार ने स्वेक्ति पत्र के लिए आवेदन दिया है।
पोद्दार का निवास दिनांक 03/03/24 को होना चाहिए था। किंतु पोद्दार के व्यक्तिगत कारण दर्शाते हुए रिक्तियों के पूर्व सैवित ले रहे हैं।