No take away का पालन नहीं कर रहे, बेकरी, रेस्टोरेंट संचालक, दुर्ग निगम ने दी दबिश ।
दुर्ग/कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते दुर्ग एक बार फिर 30 सितंबर तक के लिए लॉक डाउन किया गया।
लॉक डाउन के दौरान रेस्टोरेंट को ऑनलाइन होम डिलीवरी की अनुमति दिया गया था। जो No take away का पालन नहीं कर रहे। और लोगों का जमावड़ा लगा रहे हैं।






सत्यम बेकरी में पहुची निगम की टीम
मंगलवार दुर्ग नगर निगम की टीम ।
स्टेशन रोड पर स्थित सत्यम बेकरी के द्वारा पिछले दरवाजे से ग्राहकों को सामग्रियों की विक्रय करने की शिकायत पर निगम की टीम पहुची थी।
सूत्रों के अनुसार निगम की टीम के पहुँचने से पहले ही संचालक को इसकी भनक लग गई और कुछ स्टॉफ ने शटर गिरा दिया। और बाहर बैठ गए। निगम की टीम कुछ देर इंतजार किया फिर लौट के आते है कहकर लौट गई।
33 मिनट तक बेकरी के अंदर बंद रहे ग्राहक – सूत्र
लॉक डाउन में नियमो के विपरीत सामग्री लेने पीछे से दुकान पहुँचने वाले ग्राहकों को 33 मिनट तक बंद शटर के अंदर ही रहना पड़ा बाहर जो दुर्ग निगम की टीम लगी थी।
सत्यम बेकरी में भी कोरोना पॉजिटिव सक्रमित मरीज पाया गया था।
इसी तरह तोड़ रहे थे यह भी लॉक डाउन।
कई रेस्टोरेंट संचालको के द्वारा होम डिलीवरी(पार्सल की सुविधा) देने पूरा शटर खोल रखा था। और No take away का पालन नहीं कर रहे हैं ।
बिरयानी सेंटर भी पीछे के दरवाजे से करते रहे संचालन ।
दुर्ग में कई लोगों की हो चुकी है मौत।
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच चुका हैं तो वही सिर्फ दुर्ग जिले में कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं,