बाफना टोल प्लाजा के आगे बाईक सवार से लूट, हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने 66 मिनट में की कार्यवाही और लूट के आरोपियों को पकड़ा
दुर्ग/ हाईवे पेट्रोलिंग को सुबह लगभग 4बजे सूचना मिला कि बाफना टोल प्लाजा के आगे काली मंदिर उरला के पास बाईक सवार से मारपीट कर मोटर सायकल, 1000/-रूपये नगद एवं सामान लूट कर तीन युवक उरला की ओर भागे है।
घटना के संबंध में सूचना वाहन चालक संजय सिंह आत्मज सुबेदार सिंह उम्र 30 साल के द्वारा उसी समय हाईवे पेट्रोलिंग को दिये जाने पर ड्यूटी में तैनात बल ने आरोपियों का पतासाजी कर पकडा और उसे थाना मोहन नगर के हवाले किया। थाना मोहन नगर द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं-302/2020 धारा 394 भादवि. कायम किया गया। कार्यवाही हाईवे पेट्रोलिंग यातायात पुलिस बल के आरक्षक सैय्यद गुलाम चालक आरक्षक राजेश कुमार के द्वारा किया गया।


