निगम के उपअभियंताओं को दिया गया अतिरिक्त प्रभार



दुर्ग / निगम दुर्ग के उपअभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीएलसी का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे ।इसके लिए निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश जिसके अंतर्गत शवेता महलवार उपअभियंता को वार्ड क्रं 8 से 16 तक अधोसंरचना मद, सांसद/विधायक, महापौर, पार्षद निधि, निकाय निधि, राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण कार्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य संपादित करेंगी, आसमा डहरिया उपअभियंता को वार्ड क्रं 1 से 7 एवं 56 से 58 तक, भारती ठाकुर उपअभियंता को वार्ड क्रं 36 से 45 तक, तथा अर्पणा मिश्रा उपअभियंता को वार्ड 17 से 22 एवं 59 से 60 तक के अधोसंरचना मद, सांसद/विधायक, महापौर, पार्षद निधि, निकाय निधि, राज्य परिवर्तित योजना एवं निकाय के भवनों का संधारण कार्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य संपादित करेगे।