प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना(PMGKAY) की 2473.1315 क्विंटल चावल कहाँ गया शासकीय उचित मूल्य दुकान से






प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना(PMGKAY) की धज्जियां उड़ा दी बिना स्टॉक के कागजों पर बाँट दिया सैकड़ो क्विंटल चावल।
फाइल फोटो
खबरों के लिए – 9993590905,7000489995
भिलाई/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना(PMGKAY) के तहत केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रवासी भारतीयों और गरीबों के लिए मुफ्त 5 किलों अनाज योजना लागू किया है जो राज्य सरकार के द्वारा प्रदाय किए जाने वाले सामग्रियों के अलावा अलग से दिया जाना है।
अभी हाल में भिलाई का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे करीब 64 शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों के द्वारा दुकानों पर (PMGKAY) स्टॉक नही होने के बावजूद भी कागजों पर सैकड़ो क्विंटल अनाज वितरण करना दिखा दिया है।
सभी दुकाने कोर पीडीएस फिर भी लाभ नही मिलता जहाँ कार्ड वही से लेना है खाद्यान्न।
एक तरह का समझौता कह सकते है आप की कोर पीडीएस होने के बाद भी आम आदमी को इसका लाभ नहीं मिलना । जिसके चलते दुकानदार अपनी मर्जी करते हैं और यही से शुरू होता है काला बाजारी की शुरुआत।
64 दुकानदारों ने 2473.1315 किलोग्राम चावल माईनस में बेच दिया।
जांच करने वाले ऑपिस से ही लेते हैं रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश अधिकारी कार्यालय से ही जांच रिपोर्ट तैयार कर लेते हैं और इसके लिए उचित मूल्य दुकानदार को कार्यालय बुला लेते हैं।
तो दूसरे एक अधिकारी हुडको मैदान पर उचित मूल्य दुकान संचालक और कई ठेकेदारों को बुला कार्य निपटाते है।
जाने क्या है योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना(PMGKAY) के तहत केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रवासी भारतीयों और गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया है। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उन लोगों को भी अनाज प्रदान किया जाएगा जिनके पास राशन कार्ड (Ration Card) नहीं हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन लोगों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। वे Ration Card दिखाकर पर्ची बनवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।