रेत खदान चलाने वाले ने पूर्व मंत्री के समर्थकों पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप ।
5 साल पहले कांकेर जिले की रेत खदान चलाने वाला एक व्यक्ति सोमवार से sector-9 चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गया उसने आरोप लगाया कि भिलाई के तीन लोगों ने पार्टनरशिप के नाम पर उसे धोखा दिया है। और खदान को हड़प लिया। जिसके चलते उसे करीब 15 लाख का नुकसान हुआ और काम भी बंद हो गया उसने पुलिस ने से शिकायत कर आवेदकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।






सेक्टर 5 निवासी शैलेंद्र प्रसाद पांडे सेक्टर 9 चौक पर तख्ती लेकर भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है शैलेंद्र पांडे का आरोप है कि अनावेदक गोल्डी साहू ,मुन्ना पांडे और बसंत साहू ने मिलकर पार्टनरशिप के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की वह 2015 में चारामा की नवागांव रेत खदान चलाता था इसके एवज में 50 प्रतिशत की पार्टनरशिप मांगी थी जिसका उसे नुकसान उठाना पड़ा उसने अपने रुपए वापस मांगे तो फोन पर धमकी मिली जिसकी उसने भिलाई थाना में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई।
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत के नाम पर ग्राम के विकास कार्य के लिए दी जाती है अनुमति जिसे ग्रामसभा में पारित कर ठेकेदारों व राजनीतिक प्रभाव के लोगों को संचालन के दे दिया जाता है ।
किसी प्रकार के अपराध की पुष्टि होगी तो निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी।
रोहित झा
एडिशनल एसपी सिटी