शिल्पी बोर्ड का गठन करें सरकार






दुर्ग। छग प्रांत सर्वसेन समाज के अध्यक्ष विनोद सेन का कहना है कि समाज में एक नियम व बायलॉज होगा। भाजपा सरकार ने शिल्पी बोर्ड का गठन किया था लेकिन कांग्रेस सरकार अभी तक शिल्पी बोर्ड का गठन नहीं कर पाई है। समाज से किसी एक व्यक्ति को चुनकर इसका गठन करना चाहिए।
जीवन खतरे में डाल कोरोना -19 में किया कार्य सम्मान तो छोड़िए 6 महीनों से नही दिया मेहताना।
पत्रकारो से चर्चा करते हुए श्री सेन ने कहा कि नाई समाज का मुख्य व्यवसाय दोना पत्तल का रहा है सरकार को इसको बढ़ावा देना चाहिए ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। इसके लिए हर जिले में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की योजना है।
उन्होने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में महिला प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय हुआ है। जिसमें शिल्पी बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मोना सेन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे समाज में महिलाओं को आगे लाने का प्रयास करेगें।
सेन ने कहा कि नाई समाज के सभी संगठन अब सर्वसेन समाज के अधीन रहेगें। समाज में पारफिरकावाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। समाज द्वारा प्रत्येक जिले में 6-6 माह के अंतराल में पत्रिका का प्रकाशन होगा और जिले में समाज की बॉडी काम करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पत्रवार्ता में महासचिव पुनीत सेन, प्रदेश सचिव भुवन कौशिक, गौरीशंकर श्रीवास, हरेन्द्र उमरे, खम्हनलाल शाडिल्य, रंजीत उमरे, सुशील भारद्वाज सहित अनेक मौजूद थे।