संतराबाड़ी में युवक की हत्या से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप मृतक की हुई पहचान, हत्या के कारणों का सुराग नहीं






दुर्ग। शहर के संतराबाड़ी स्थित श्री शिवम मॉल के सामने बुधवार की सुबह एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का सिर फटा हुआ है। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि युवक के सिर पर चोट के गंभीर निशान है। उससे खून भी बह रहा था।
प्रथमदृष्टा पुलिस घटना को हत्या का मान रही है। युवक की पहचान छिपाने उसके सिर पर वजनी वस्तु से हमला करना प्रतीत हो रहा है। घटना के सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है। आरोपियों का सुराग जुटाने पुलिस की डाग स्काट व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन उनके हाथ कुछ नही लगा।
मृतक की दिलीप साहू 42 वर्ष पिता सोनू साहू सतनामी पारा राजिम निवासी के रुप में पहचान की गई है। उसकी हत्या किन कारणों से की गई है और उसके हत्यारे कौन है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक
के परिजनों से पूछताछ कर रही है।
दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि श्री शिवम माल के पास शापिंग कांप्लेक्स में खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाने पर पुलिस ने पाया कि युवक
के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। वह लाल व नीले रंग की टी शर्ट पहने हुए है। बताया जा रहा है
कि युवक को देर रात क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को मरच्र्युरी भेज दिया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना की खबर पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।