दुर्ग शहर के सेवाभावी सम्माननीय नागरिकों से विनम्र अपील




दिनांक 27.10.2020 को सायं 7:00 से 8:00 बजे के बीच सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़, रायपुर के प्रशिक्षण समन्वयक के पद पर कार्यरत आनंद देव ताम्रकार का ऑफिशियल पेनड्राइव USB (सैनडिस्क कम्पनी का, मोबाइल कनेक्टर सहित) मालवीय नगर दुर्ग से गया नगर (मार्ग- मालवीय नगर, होटल एवलोन, दीपक नगर, रेलवे स्टेशन, ग्रीन चौक, अग्रसेन चौक, तरुण टाकीज, गुलाटी नर्सिंग होम, शंकर नगर, हरनाबाँधा मुक्तिधाम, गिरधारी नगर, गया नगर के मध्य) रास्ते में कहीं पर गिर गया है।
पेनड्राइव में उनके शैक्षणिक दस्तावेज सहित ऑफिस के अति आवश्यक शासकीय डाक्यूमेंट्स/फाईल्स भी हैं।
यदि किसी नागरिक को यह मिले तो वे आनंद देव ताम्रकार के मोबाइल नंबर 9425555606 या 9303555606 पर संपर्क कर सकते हैं।
(पेड न्यूज)
जानकारी देने पर सम्मानस्वरूप उचित राशि भी ताम्रकार द्वारा भेंट की जाएगी।