दुर्ग बोरसी में आजकल धड़ल्ले के अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है । निगम प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति की कार्यवाही रहा है।




निगम की शीशलता के चलते अवैध प्लॉटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
5महीनों में निगम नही पहुंच पाई अवैध प्लॉटिंग के खरीदारों के पास।
दुर्ग निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर 29 जून 2020 को दुर्ग सीमा क्षेत्र के बोरसी वार्ड 51 के धनोरा रोड में कदम प्लजा के पास 11 एकड़ में हो रहे अवैध कालोनी के विकसित,मार्ग संरचना व बाउण्ड्रीवाल को हटाने की कार्यवाही किया गया था ।
कदम प्लाजा के पास अवैध प्लाटिंग करने वालों पर निगम की बड़ी कार्रवाही
उल्लेखनीय है कि बोरसी वार्ड 51 ग्रामीण वार्ड बाहुल्य है। धनोरा रोड में कदम प्लाजा के पास पदम जैन, अंतर सिंह सूरी, श्रीमती मनिंदर कौर सूरी, श्रीमती त्रिपत कौर सूरी, इंदरजीत सिंह सूरी, अमरजीत सिंह सूरी, श्रीमती गुनीत कौर, श्रीमती सुरजीत कौर सूरी, द्वारा करीब 11 एकड़ भूमि पर मार्ग संचरना बनाकर तथा बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध प्लाटिंग कर कालोनी विकसित की जा रही थी इस संबंध में अतिक्रमण, कब्जा हटाये जाने संबंधितों को निगम कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था। परन्तु किसी भी व्यक्ति के द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया।जिस पर निगम ने कार्यवाही किया था।
जिस जमीन पर अवैध प्लॉटिंग उस ही भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा लेने लगा आवेदन। जैसा हमारे सूत्र बताते हैं।
निगम दुर्ग के द्वारा जिस जमीन को अवैध प्लॉटिंग बता कार्यवाही कर नोटिस जारी किया गया था। उस अवैध प्लॉटिंग पर वैध रूप से भवन निर्माण करने की मंजूरी प्राप्त करने लगभग 15 आवेदन प्रस्तुत किया गया।
राजनीतिक बना मंजूरी दिलाने का जरिया
हमारे सूत्र बताते है कि इस अवैध प्लॉटिंग पर भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा दिलाने राजनीति से जुड़े कुछ जनप्रतिनिधियों का सहारा लिया जा रहा है । जिसके लिया जा रहा है ।
इसके लिए एक जनप्रतिनिधि के जन्मदिन से फ्लैक्स और विज्ञापन में साथ फोटो शूट कर करीबी माने जाने का संकेत दिया जा रहा था।