By-: Jwala prasad agrawal – 9993590905






दुर्ग/ दूर्ग तहसील में मौजा का कातुलबोड प.ह.न.20रा.नि.म,तितुरडीह में पटवारी चालू नक्शा जिसमें दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित पूंजीपति द्वारा पटवारी आर आई एवं भू अभिलेख मानचित्र कार को भ्रमित कर और लाभ पहुंचाने की दृष्टिकोण से खसरा नंबर 3 एवं खसरा क्रमांक 1मे पटवारी चालू नक्शे में छेड़छाड़ कर अपनी जमीन को मुख्य मार्ग पर बैठा कर अपने नाम से सीमांकन करा लिया गया और चालू नक्शे को बदल कर अपनी जमीन मुख्य मार्ग पर बैठा दी गई।
पक्ष कार द्वारा आपत्ति करने के बाद दुर्ग कलेक्टर द्वारा नक्शा को निरस्त किया
जिसमें सामने वाले पक्ष कार द्वारा आपत्ति करने के बाद दुर्ग कलेक्टर द्वारा नक्शा को निरस्त कर दिया गया और नए नक्शे को बनाने हेतु टीम का गठन अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में गठित की गई थी।
एक वर्ष से अधिक समय गुजर गए अधिकारी दबाए बैठे हैं फाइल
टीम किंतु 1 वर्ष से ऊपर हो गए हैं ना नया नक्शा बना और ना कोई नक्शा पटवारी के पास उपलब्ध है बिना नक्शे के तत्कालीन पटवारी द्वारा खसरा क्रमांक 1 खसरा क्रमांक 3 में पटवारी प्रतिवेदन खसरा नक्शा सीमांकन एवं अन्य प्रतिवेदन दिए जा रहे हैं।
अधिकारियों पर भी नहीं हो रही है कार्यवाही
ना प्रशासन द्वारा तहसीलदार द्वारा पटवारी एवं पूर्व आर आई पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही प्रतिष्ठित दुर्ग के पूंजीपति ए पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई और देखो तो कर भ्रष्ट पटवारी आर आई उसी जगह पर पदस्थ है और काम कर रहे हैं