स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को हटाने बैठक में पोस्टर लेकर पहुंचे पार्षद ओम प्रकाश सेन






दुर्ग। नगर निगम के पहले बजट बैठक में पचरीपारा वार्ड क्र – 28 के भाजपा
पार्षद ओमप्रकाश सेन उग्र तेवर में नजर आए। वे बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता हटाओं, शहर को स्वच्छ बनाओं के नारे लिखे हुए पोस्टर लेकर शामिल हुए।
बैठक में पोस्टर लहराते हुए सेन ने स्वास्थ्य अधिकारी को पद से हटाने जोरदार आवाज बुलंद की।
पार्षद ओमप्रकाश सेन का कहना था कि स्वास्थ्य अधिकारी के निष्क्रियता के चलते शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का बुराहाल है। शहर में जगह-जगह डंप कचरों व गंदगी से लोग परेशान है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं।
इसके विपरीत साफ-सफाई के नाम पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लोगों पर जुर्माना वसूल कर जबरिया परेशान किया जा रहा है।
जो जनहित में न्यायसंगत नहीं।
नैतिकता के आधार पर ऐसे स्वास्थ्य अधिकारी को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है।