सूरजपुर/ जिला मुख्यालय सूरजपुर से लगे ग्राम तिलसिवा के कुंए में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव का मामला आपराधिक साजिश और हत्या का निकला। आरोपितों ने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिरकार वे पकड़ में आ ही गए। मामले में पुलिस ने दंपती सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।






बीते 18 अक्टूबर 2020 को ग्राम तिलसिंवा निवासी भानु प्रताप राजवाड़े 40 वर्ष के कुंए में एक व्यक्ति का शव मिला था।घटना की सूचना खुद भानुप्रताप ने पुलिस को दी थी। मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने मृतक को नहीं पहचाना था। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया था। व्हाट्सअप पर भेजी गई फ़ोटो के आधार पर मृतक की पहचान कृष्णपुर निवासी चंदेश्वर सोनवानी ने अपने भाई शंकर सोनवानी के रूप में की थी। मृतक की जेब से पुलिस को एक मोबाइल मिला था। पुलिस ने मोबाइल को ही जांच का आधार बनाया।
उसके मोबाइल नंबर का काल डिटेल निकलवाया गया। मृतक ने अंतिम बार जिस नंबर धारक से बातचीत की थी वह भानुप्रताप राजवाड़े की पत्नी हेमा राजवाड़े का निकला। संदेही हेमा के मोबाइल नंबर से अंतिम बार जिस मोबाइल नंबर पर बातचीत हुई थी वह संजय रवि नामक युवक का निकला था। पुलिस को संदेह हो गया था कि हेमा और संजय की घटना में संलिप्तता है इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि भी कर दी गई। पुलिस ने हेमा और संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके विरोधाभाषी बयानों से पुलिस का शक और गहरा गया।
सख्ती बरतने पर दोनों टूट गए और पुलिस को सच्चाई बता दी। आरोपित संजय रवि ने पुलिस को बताया कि घटना दिवस 15 अक्टूबर को मृतक के साथ रात लगभग बारह बजे तक शराब का सेवन किया था। उसके बाद दोनों तिलसिंवा निवासी हेमा राजवाड़े के घर गए थे। वहां हेमा राजवाड़े उसके पति भानु प्रताप के साथ मिलकर दोबारा शराब का सेवन किया। शराब के नशे में मृतक जब बाड़ी को ओर गया तो तीनों ने सुनियोजित तरीके से उस पर हमला किया।
आरोपित भानुप्रताप राजवाड़े ने डंडे से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया जिससे वह अचेत होकर धान के खेत में गिर गया। साक्ष्य छिपाने की मंशा ने तीनों ने उसे उठाकर कुंए में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। तीन दिन बाद पुलिस को गुमराह करने की मंशा से आरोपित भानुप्रताप ने पुलिस को सूचना दी थी। घटना के बाद आरोपित संजय और हेमा के बीच मोबाइल पर कई बार बात भी हुई थी। पुलिस ने अभी हत्या के कारण स्पष्ट नहीं किये है। शाम तक मामले की विस्तृत जानकारी सामने आएगी।