केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम कागजों पर दौड़ रही फर्जी फर्मों की तलाश में जुट गई है। इसी कड़ी में जीएसटी इंटेलिजेंस, सेंट्रल एक्साइज की टीम ने दो महीने के भीतर तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का भंडाफोड़ किया है।






रायपुर. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम कागजों पर दौड़ रही फर्जी फर्मों की तलाश में जुट गई है। इसी कड़ी में जीएसटी इंटेलिजेंस, सेंट्रल एक्साइज की टीम ने दो महीने के भीतर तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का भंडाफोड़ किया है। सेंट्रल इंडिया में जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने पहली बार 9 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में कैश रिकवर किया है। जीएसटी इंटेलिजेंस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रदेश में 50 से 100 फर्म ऐसी हैं, जो केवल दस्तावेज में कारोबार कर टैक्स चोरी की घटना को अंजाम दे रही हैं। गौरतलब है, छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में कोयला, लौह अयस्क तथा सिमेंट उत्पादन होने की वजह से कारोबारी फर्जी कंपनियां बनाकर कागजों पर कारोबार कर टैक्स चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सिमेंट, लोहा, कोयला उत्पादन होने की वजह से किसी को इन कारोबारियों पर शक नहीं होता। इस बात का फायदा उठाकर कारोबारी टैक्स चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।