भिलाई नगर/ महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर ऐसे व्यक्ति/परिवार जो मजदूर कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, एवं नया पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान इत्यादि योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं उनके लिए आवेदन प्राप्त करने प्रत्येक जोन क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! सिविल लगाने का आदेश उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने जारी कर दिया है!



इसके लिए जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर क्षेत्र में 7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, जोन क्रमांक 5 क्षेत्र में 28 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2021 तक, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र में 18 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 तक, जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र में दिनांक 2 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक तथा जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र में 17 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा!
शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में 7 दिसंबर सोमवार से 22 दिसंबर तक शिविर का आयोजन प्रथम चरण में किया जाएगा! 7 दिसंबर 2020 से आयोजित होने वाले शिविर में सोमवार को शिवाजी नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 छावनी मंगल बाजार में, 9 दिसंबर 2020 को वार्ड 29 बापू नगर के जलाराम मंदिर, 10 दिसंबर 2020 को वार्ड 30 बालाजी नगर के साई प्रांगण, 11 दिसंबर को वार्ड 31 दुर्गा मंदिर के कबीर मंदिर, 14 दिसंबर को वार्ड 32 न्यू खुर्सीपार के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल, 15 दिसंबर को वार्ड 33 जोन तीन पंप हाउस मैदान, 16 दिसंबर को वार्ड 34 नेताजी सुभाष मार्केट के गणेश मंच में, 17 दिसंबर को वार्ड 35 शास्त्री नगर के गणेश पंडाल, 19 दिसंबर को वार्ड 36 गौतम नगर के अंबेडकर भवन, 21 दिसंबर को वार्ड 37 चंद्रशेखर आजाद नगर के शिवालय स्थल तथा 22 दिसंबर को वार्ड 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर के सिद्धार्थ स्कूल मंच में शिविर का आयोजन किया जाएगा!
शिवाजी नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है! शिविर प्रातः 10:00 से 3:00 तक आयोजित होगा!