बेमेतरा-जनपद पंचायत साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सहकारी समिति एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण बीते दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा किया गया।






इस दौरान उनके द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के संदर्भ में ग्रामीणों को महत्वपूर्ण उपलब्धियां बताई गई। गोधन न्याय योजना से किस प्रकार प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ पशु पालको, कृषकों एवं आम जनों को सीधे तौर पर लाभ प्राप्त हो रहा है, इस पर विस्तृत जानकारी उनके द्वारा दी गई।
इस अवसर पर मंत्री चौबे द्वारा ग्राम पंचायत मोहतरा में निर्मित गौठान स्थल पर औपचारिक रूप से गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी का शुभारंभ भी किया गया जिसमें ग्राम के 2 पशुपालकों द्वारा गोबर विक्रय किया गया साथ ही ग्राम पंचायत मौहाभाठा, देऊरगांव में स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वर्मी खाद को सहकारी समिति मोहगांव में विक्रय हेतु उपलब्ध कराया गया।
जनपद पंचायत साजा अंतर्गत प्रथम फेस में निर्मित 19 गोठान में वर्तमान में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी प्रारंभ है, योजना प्रारंभ से अब तक लगभग 12000 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है एवं खरीदे गए गोबर से लगभग 25 स्वयं सहायता समूह की 150 महिलाओं को जोड़कर गौठान स्थल पर ही खाद तैयार करने की कार्यवाही प्रगति पर है ग्राम पंचायत मौहाभाठा, देऊरगांव, टिपनी, महीदही आदि ग्राम पंचायतों में निर्मित खाद का वितरण भी प्रारंभ किया जा चुका है जिसमें लगभग 30 क्विंटल खाद की बिक्री भी की जा चुकी है। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत सीईओ साजा कांति ध्रुव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।