चंडी शीतला मंडल भाजपा ने नया पारा शंकर नगर क्षेत्र के लिए नया पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ।
पुलिस चौकी खोलने से अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगेगा- शेखर चंद्राकर



दुर्ग शहर के चंडी शीतला मंडल भाजपा के अंतर्गत आने वाले बघेरा, नयापारा, राजीव नगर व गया नगर वार्ड में तथा शंकर नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 ,11,12 क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं मारपीट नशा बाजी छेड़छाड़ की घटनाएं जिससे अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो चले हैं इन अपराधिक तत्वों पर रोकथाम को लेकर चंडी शीतला मंडल भाजपा के द्वारा मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक को इन क्षेत्रों में पुलिस चौकी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
चंद्राकर ने कहा कि इन क्षेत्रो में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिससे आम जनमानस के साथ-साथ खासकर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियोंद्वारा भी पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है इस बार ज्ञापन के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक से जल्द चौकी खोलने की मांग किया गया है।
भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इन क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधिक तत्व घटना को अंजाम देने के पश्चात फरार हो जाते हैं ।
सिटी कोतवाली एवं संबंधित थाना क्षेत्र से काफी दूर होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
इससे इन क्षेत्रों में निवासरत लोगों के मन में भय का माहौल पनपने लगा है नशाखोरी को पुलिस लेकर प्रशासन के द्वारा भी अभियान चलाया जा रहा है और इसका समर्थन भी हम लोगों के द्वारा किया जाता है लेकिन अगर इन क्षेत्रों में पुलिस चौकी खोली जाती है तो निश्चित तौर पर अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो जिला , पूर्व मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, निशी कांत मिश्रा पार्षद मनीष साहू, अजीत वैध, राकेश साहू बंटी चौहान,शुभम साहू ,रितेश सोनी, हेमराज सोनकर , अभिषेक उपस्थित रहे।