अलर्ट मिलते ही अवैध प्लाटिंग और कालोनाइजर पर होगी सख्त कार्रवाई, राजस्व एवं पुलिस विभाग ने बनाई रणनीति
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी प्रशांत ठाकुर ने ली राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक, कहा अवैध प्लाटिंग पर निरंतर करें कार्रवाई, ओवरलोडिंग पर भी सख्त रवैया
दुर्ग /अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनाइजर पर शिकंजा कसने के लिए राजस्व एवं पुलिस महकमा बेहतर समन्वय से सख्त कार्रवाई करेगा।






यह कार्रवाई अलर्ट मिलते ही की जाएगी ताकि अविलंब ऐसी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी प्रशांत ठाकुर ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि अवैध प्लाटिंग की जानकारी होते ही जरूरत के हिसाब से पुलिस बल प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इसमें न्यूनतम समय लगे यह राजस्व एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। अधिकारी द्वय ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा।
बैठक में नगर निगम भिलाई कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, बीबी पंचभाई, एडीशनल एसपी रोहित झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।