कायाकल्प योजना का आंतरिक मूल्यांकन जिला चिकित्सालय में हुआ



दुर्ग /जिला चिकित्सालय में कार्यालय मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम 2020 काया कल्प योजना का आंतरिक मूल्यांकन हुआ।
बैठक में कायाकल्प योजना में बेहतर परफार्मेंस के लिए तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर डाॅ. प्रियंका वर्मा ने कहा कि अस्पताल में बेहतर साफसफाई और सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
इसके लिए अस्पताल प्रशासन को निरंतर कार्य करना होगा। इस संबंध में लगातार मानिटरिंग की जरूरत भी है ताकि अस्पताल में सबसे अच्छे मानकों के अनुरूप काम हो।
डा. पी बालकिशोर ने इस अवसर पर कहा कि पूरी अस्पताल की टीम बेहतर काम कर रही है और लगातार कायाकल्प के सभी पक्षों में बेहतर कार्य किये जाने की जरूरत है।
जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर ने कहा कि सभी के सहयोग और लगातार अच्छे कार्य से अस्पताल का कायाकल्प योजना में प्रदर्शन शानदार होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत उपयोगी सुझाव आए हैं। पूरी अस्पताल की टीम इस संबंध में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिसके तहत हॉस्पिटल फैसिलिटी, सैनेटिजेशन और हाईजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कंट्रोल, सपोर्ट्स सर्विस, हाईजीन प्रोमोशन एवं बेयोंड हॉस्पिटल बाउंड्री को मुख्य आधार मानकर आंकलन समीक्षा से काया कल्प योजना का आंतरिक मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, डॉ. पी बालकिशोर, डॉ. छाया तिवारी, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. रजनीश कांत, पियूली मजूमदार, अरुण पवार, दिलीप ठाकुर, जेडीएस मेंबर आदि उपस्थित थे।