दुर्ग/अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के पश्चात् भुनेश्वर शोभाराम बघेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष दुर्ग में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।



बैठक में 16 जिले के सहायक आयुक्त उपस्थित हुए। प्रियम्वदा रामटेके सहायक आयुक्त द्वारा संभाग आयुक्त द्वारा योजना के कार्य क्षेत्र एवं संचालन, स्वीकृति के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया।
तत्पश्चात् सभी जिले से आए हुए सहायक आयुक्तों एवं प्रतिनिधियों से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अंतर्गत विगत दो वर्ष की स्वीकृत कार्यो, पूर्ण कार्य, अपूर्ण कार्य, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यो के विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।
संभाग आयुक्त द्वारा अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर कार्य पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करते हुए हैंडओव्हर करने हेतु निर्देशित किया गया।
अध्यक्ष द्वारा प्रदेश से आये हुए समस्त सहायक आयुक्तों को कहा कि प्राधिकरण से स्वीकृत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करे एवं प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत समस्त कार्यो के कार्य स्थल में योजना से संबंधित बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष किस्मत लाल नंद जी, उत्तरी जांगडे़, सदस्य सचिव टीसी महावर, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण निर्मल कोसरे तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रियम्वदा रामटेके उपस्थिति थे।