बेमेतरा -बेमेतरा जिले हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला (एएनएम) के सीधी भर्ती पद हेतु अभ्यार्थियों का 01 अनुपात 03 में दस्तावेज सत्यापन किया गया। दस्तावेज सत्यापन उपरांत चयन समिति के निर्णय/अनुमोदन के आधार पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला (एएनएम) सीधी भर्ती के पद हेतु पात्र/अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में एवं विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में प्रकाशन किया गया है। अभ्यार्थी/आवेदिका उक्त वेबसाईट में पात्र/अपात्र की सूची एवं दावा आपत्ति संबंधी जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं।
दावा आपत्ति केवल निर्धारित प्रारूप में आॅनलाईन ई-मेल आई डी anmbhartibemetara@gmail.com पर 14 दिसम्बर 2020 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।


