कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने की नागरिकों से वर्चुअल मैराथन में भाग लेने की अपील।






दुर्ग / वर्चुअल मैराथन को लेकर जिले के नागरिकों में जबर्दस्त उत्साह है। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नागरिकों से अपील की है कि बड़ी संख्या में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समूह में एकत्रित हुए बगैर वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लें।
वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी कहीं भी समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौडेंगे और दौडते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो अथवा फोटो 13 दिसम्बर को सबेरे 6 बजे से 11 बजे तक हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक व ट्वीटर पर अपलोड कर सकेंगे।