दुर्ग। सिविल लाईन स्थित शीतला माता मंदिर परिसर स्थित प्रेस क्लब भवन
निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि में लगे विशाल पेड़ अज्ञात तत्वों द्वारा
काट दिए गए। यही नहीं, हरे भरे पेड़ों को छोटे टुकड़ों में काट कर उन्हें
वहां से अन्यंत्र भेज भी दिया गया। कटे पेड़ों और उन्हें वाहन में लोड
किए जाने का दृश्य कैमरे में कैद किए जाने के दौरान वाहन के ड्राइवर
कंडेक्टर मौके से गायब हो गए। वहां केवल मजदूर मिले जो पेड़ों को काटकर
वाहन में लोड कर रहे थे लेकिन उनमें से कोई भी यह नहीं बता सका कि पेड़
किसके इशारे पर काटे जा रहे हंै और उन्हें कहां भेजा जा रहा है।






सभी पेड़
काफी पुराने हंै जिन्हें बड़ी निर्दयता से काट दिया गया। गौरतलब है कि
शीतला माता मंदिर सिविल लाईन क्षेत्र में स्थित है। मंदिर के पीछे
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित छोटे बड़े अनेक शासकीय अधिकारियों का आवास
है। मंदिर के सामने स्थित गौरवपथ से दिनभर अधिकारियों की आवाजाही होती
रहती है। इसके बावजूद पिछले तीन दिनों से पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा
रही है।