ग्राम पंचायत सोरम में हुआ लाखो के विकास कार्यों का भूमिपूजन ।




पाटन । ग्राम पंचायत सोरम में आज सुगम सड़क योजना के तहत भूमिपूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा उपस्थित थे ।
अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच नायक ने किया । विशेष अतिथि के रूप में युवा अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला , पूर्व सरपंच संतोष वर्मा ने किया कार्यक्रम की शुरुवात पूजा अर्चना कर किया गया
मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने कहा कि सुगम सडक योजना भूमिपूजन में आज सभी यहां आए हुए है । भूपेश बघेल जी जब मुख्यमंत्री बने तो आप सभी का आशीर्वाद मिला आप सभी के आशीर्वाद से ही ये संभव हुआ आप सभी ने दो बार उनको मत दिया पहले वोट देकर विधायक बनाया फिर आप सभी जनता के आशीर्वाद ने मुख्यमंत्री बने ये सभी आप के सभी आशीर्वाद से हुआ ।
सबसे पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब शपथ लिया तो सब से पहले किसानों के बारे में सोचा और दो घण्टे में ही किसानो के कर्ज माफ करने की घोषणा की आप सभी ने आशीर्वाद की देन है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले किसानो , गरीब और मजदूर के बारे में सोच रहे है । आप सभी ने पहले सोचा था कि गोबर की बिक्री करेगी आज सभी जगह गोबर की बिक्री की जा रही है हमारे यादव भाई के लिए नया रोजगार मिल गया है जिससे वे लाभांवित हो रहे है ।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि सड़क बनाने से मार्ग से लगे हुए मकान चपेट मे आ रहे है जिन लोगो का मकान की क्षति हो रही है उनके लिए सरकार के द्वारा क्षतिपूर्ति दी जाए इस प्रकार की कोशिश की जाएगी ।
महिला स्वसहायता के द्वारा वर्मी बनाये जाने की प्रकिया की भी अपनी गति में है जिससे गरीब लोगो को रोजगार के साथ आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है । जिसके लिए ही गोबर एवं वर्मी की बिक्री ओर उनकी खरीदी की जा रही है पाटन विकासखंड में विकास हो रही है और निरंतर आगे भी विकास होता रहेगा ।
पूर्व सरपंच संतोष वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ग्राम पंचायत सोरम में सीसी रोड का भूमिपूजन हुआ है ।
बड़ी खुशी की बात है कि 15 वर्षी से विकास की बाट जोह रही मार्ग आज दुरुस्त हो रहे है । एक समय था जब हम कमजोर महसूस करते थे । किसी ने कल्पना नही की थी कि नवागांव से लेकर बेलोदी तक सुगम मार्ग प्राप्त होगा लेकिन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आज उस सपने को पूरा कर दिया ।
पहले के समय मे हम नया रायपुर या अन्य जगह घूमने जाते लेकिन आने वाले पाँच वर्षों में आशा है कि रायपुर में रहने वाले लोग हमारे पाटन में घुमने आएंगे या देखने आएंगे ।
इस मौके पर जनपद सदस्य मधु वर्मा, पूर्व सरपंच संतोष वर्मा, युवाकांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला, युवाकांग्रेस महासचिव गोपी साहू, सरपंच मोहिनी नायक, सचिव विनोद साहू, उपसरपंच रमेश साहू, पंचगण धीरज मिश्रा,मंच संचालन प्रदीप साहू, ग्रामीण अध्यक्ष युवाकांग्रेस शेषनारायण साहू, वरिष्ट कांग्रेसी कमल विनायक, लतेलु यादव, चैत राम साहू, तामासिंग पारधी, तुलसी पारधी, सेवक साहू, रमेश साहू, महिला समूह की महिलाएं, अन्य ग्रामीण