मुंबई: नीतू कपूर(NEETU KAPOOR) ने अपने पति ऋषि कपूर को याद करते हुए फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया. पोस्ट के ज़रिए उन्होंने ऋषि कपूर के फिल्मी सफर को याद किया. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर (RISHI KAPOOR) के करियर के अलग अलग वक्त से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं. साथ ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ”मेरा नाम जोकर 18 दिसंबर 1970 को रिलीज़ हुई थी. आज ऋषि कपूर के इस फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो जाते.”






जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां….!
नीतू कपूर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग ऋषि कपूर के बेहतरीन अभिनय की तारीफ कर रहे हैं साथ ही फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ को भी याद कर रहे हैं. जब से नीतू कपूर (NEETU KAPOOR) ने ये पोस्ट साझा किया है लगातार इसपर लोग कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि ‘मेरा नाम जोकर’ में बतौर बाल कलाकार ऋषि कपूर नज़र आए थे. शोमैन राज कपूर की इस फिल्म को जहां शुरुआत में सुपर फ्लॉप घोषित किया गया था, वहीं बाद में इस फिल्म की गिनती भारतीय सिनेमा की सबसे क्लासिक फिल्मों में होने लगी. इस फिल्म में हर एक का रोल यादगार बन गया तो वहीं रशियन एक्ट्रेस सेनिया रेबेंकीना भी इसका हिस्सा रहीं.
30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर ने दुनिया को कहा अलविदा
बात ऋषि कपूर (RISHI KAPOOR) की करें तो उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में हर किस्म का रोल निभाया और हर बार अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीता. वहीं इसी साल अपने फैन्स का दिल तोड़कर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और कैंसर से जंग लड़ रहे थे.