durg : छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी जिलों में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को लेकर बजरंग दल की निचली इकाई खंड, प्रखंड, नगर विभाग तक की बैठक सभी जिलों में हो चुकी है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ने बताया कि समर्पण अभियान को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। अभियान के लिए संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जो कार्यकर्ताओं के साथ परस्पर तालमेल बनाकर काम करेंगे।



प्रांत संयोजक रतन यादव ने बताया कि आयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता विहिप, संतों व शेष समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान आगामी मकर संक्राति 15 जनवरी से प्रारंभ होगी और 27 फरवरी तक चलेगी।
इस सघन अभियान में कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्रीराम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें सिर्फ निधि दानी ही नहीं अपितु समय दानी भी चाहिए