दुर्ग। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गया। शिवनाथ नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र व दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने उन्हें मुखाग्रि दी।




इस मौके पर कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि शिवनाथ नदी तट पर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के साक्षी बने। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बृजमोहन अग्रवाल, विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यही नहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उनके अंतिम दर्शनों के लिए दुर्ग पहुंचे।



बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को सोमवार को निधन हो गया था। उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। श्री वोरा का पार्थिव देह मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे दिल्ली से रायपुर लाया गया। स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे से पूरे सम्मान व सुरक्षा के साथ उनका पार्थिव देह राजधानी के राजीव भवन ले जाया गया। राजीव भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राजधानी स्थित राजीव भवन में मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ रखा गया। इस दौरान यहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्रीमंडल के तमाम सदस्यों राजीव भवन में दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह को कांधा देकर रथ तक ले गए और दुर्ग के लिए रवाना किया।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पहुंचे
दिवगंत कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा के निधन से मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर है। इनके निधन पर मध्यप्रदेश में भी तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। मंगलवार सुबह विधानसभा सत्र के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित पूरे मंत्रीमंडल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिवंगत नेता के अंतिम दर्शनों के लिए दुर्ग पहुंचे। उन्होंने पद्मनाभपुर स्थित उनके निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और मुक्तिधाम भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे है। वे केवल छत्तीसगढ़ के नेता नहीं थे बल्कि के देश के नेता व सच्चे समाज सेवी थे।