नई दिल्ली (एजेंसी)ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक झोंग की कुल संपत्ति की कीमत 70.9 अरब डॉलर से 77.8 अरब डॉलर के आस -पास है। इस तरह शानशान दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी हैं।





एशिया के सबसे अमीर आदमी झोंग शानशान। (स्रोत-फेसबुक)
चीन के झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एक ऐसे अमीर शख्स हैं जिनका मीडिया में कम ही जिक्र होता है।
खास बात ये है कि शानशान के कारोबार में बहुत विविधता है। पत्रकारिता, मशरूम फार्मिंग और हैल्थ केयर के क्षेत्र में कारोबार फैला चुके शानशान अब एशिया के सबसे अमीर शख्स हो चुके हैं।
भारत के मुकेश अंबानी और चीन के ही जैक मा और ऐसे ही दूसरे अमीरों को पछाड़ते हुए वे एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक झोंग की कुल संपत्ति की कीमत 70.9 अरब डॉलर से 77.8 अरब डॉलर के आस -पास है।
इस तरह शानशान दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी हैं। गौरतलब है कि शानशान ने ये सपंत्ति बहुत कम समय में कमाई है।
जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ समय पहले तक उनके बारे में चीन से बाहर बहुत कम ही लोग जानते थे।
66 वर्षीय शानाशान का राजनीति में हस्तक्षेप नहीं है इसलिए उनको लोन वोल्फ के तौर पर भी जाना जाता है। उन्हें बहुत ही अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी कामयाबाी हासिल हुई है। उन्होंने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बीजिंग वंताई बायोलॉजिकल फार्मेसी इंटरप्राइस का अप्रैल में अधिग्रहण कर लिया।
फिर कुछ महीने बाद पानी की बोलत की कंपनी नोंग्फू स्प्रिंग भी अपने अधिकार में ले ली। बाद में जिन्हें उन्होंने बाजार की बड़ी कंपनी बना दिया।
नोंग्फू के शेयर में 155 प्रतिशत उछाल देखा गया। वहीं वंताई के शेयर में 2 हजार प्रतिशत उछाल देखा गया।
