बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 09 जनवरी व बीकानेर से 12 जनवरी से यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह गाड़ी चलती रहेगी। यह गाड़ी बिलासपुर से बीकानेर के लिए 08245 नंबर के साथ (प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार) को चलेगी एवं बीकानेर से बिलासपुर के लिए 08246 नंबर के साथ (प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार) को चलेगी।






बिलासपुर भगत की कोठी स्पेशल ट्रेेन 11 जनवरी से चलेगी: रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर एवं भगत की कोठी के मध्य 08243/ 08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 11 जनवरी एवं भगत की कोठी से 14 जनवरी से यह स्पेशल ट्रेन चलेगी।
कोरबा-अमृतसर और कोरबा-यशवंतपुर में अस्थाई कोच
कोरबा–अमृतसर-कोरबा स्पेशल एवं दुर्ग-भोपाल- दुर्ग स्पेशल गाड़ियों में एक – एक अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा कोरबा–अमृतसर-कोरबा ट्रेन में एक स्लीपर कोच की सुविधा 1 जनवरी को 1 कोच की सुविधा रहेगी। कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल में 1 कोच की सुविधा दुर्ग से 3 जनवरी एवं 10 जनवरी को 1 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।